वेस्टइंडीज व इंग्लैंड : दूसरा मुकाबला में कप्तान जो रूट रन, पढ़े

वेस्टइंडीज व इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कैप्टन जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया.

पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 207 रन बनाए. दिन का खेल समाप्त होने के समय डॉम सिबले 86 व बेन स्टोक्स 59 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं. तीसरा विकेट जो रूट के रूप में 81 रन के स्कोर पर गिरा था.
कप्तान जो रूट 49 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें अल्जारी जोसेफ ने जेसन होल्जर के हाथों कैच कराया. रूट ने सिबली के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की.
ओपनर रोरी बर्न्स 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें रोस्टन चेज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. लंच के बाद पहली ही गेंद पर चेज ने जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया. वे खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने जेसन होल्डर को कैच थमा दिया.

अन्य समाचार