ENG vs WI, Test Series 2020: बेन स्टोक्स ने ठोके सर्वाधिक रन, स्टुअर्ट ब्रॉड रहे अव्वल गेंदबाज, जानिए कौन रहे टॉप-5 में शुमार

England vs West Indies, Test Series 2020: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में 269 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के हीरो स्टुअर्ट ब्रॉड रहे, जिन्होंने ना सिर्फ गेंद, बल्कि बल्ले से भी अपना जलवा दिखाया।

बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में सर्वाधिक 363 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 36 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं रोरी बर्न्स ने 5 पारियों में 234 रन बनाए। इस लिस्ट में टॉप-3 बल्लेबाज इंग्लैंड की ओर से ही रहे।
श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
363 - बेन स्टोक्स (5 पारियां) 234 - रोरी बर्न्स (5 पारियां) 226 - डोमिनिक सिब्ली (5 पारियां)
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 14 ओवर में महज 31 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 4 विकेट ब्रॉड के खाते में गए। ब्रॉड इस सीरीज में सिर्फ 2 ही मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 16 शिकार किए।
सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
16 - स्टुअर्ट ब्रॉड (2 मैच)11 - शैनन गैब्रियल (3 मैच)10 - जेसन होल्डर (3 मैच)10 - रोस्टन चेज (3 मैच)9 - बेन स्टोक्स (3 मैच)
इस सीरीज में इंग्लैंड की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज स्टुअर्ट ब्रॉड को चुना गया। वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब भी स्टअर्ट ब्रॉड को ही दिया गया है।
प्लेयर ऑफ द सीरीज (वेस्टइंडीज): रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द सीरीज (इंग्लैंड): स्टुअर्ट ब्रॉड मैन ऑफ द मैच: स्टुअर्ट ब्रॉड
16 wickets at 10.93 73 runs Batting strike rate of 124 Stuart Broad is England's Player of the Series! #ENGvWI pic.twitter.com/ocXh979165
इंग्लैंड ने 269 रन से जीता मैच, सीरीज 2-1 से कर ली अपने नाम
तीसरे और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में पांचवें और अंतिम दिन वेस्टइंडीज महज 129 रन पर ही सिमट गई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने ताबड़तोड़ 62 रन भी बनाए।

अन्य समाचार