नीतीश के शासन में बदल गई है ग्रामीण इलाकों की तस्वीर : महेश्वर हजारी

जागरण संवाददाता अरवल

जदयू के द्वारा अरवल विधानसभा स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बिहार में 1990 से 2005 तक जो पति पत्नी की सरकार थी उसमें बिहार में कुल 118 नरसंहार हुए, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली तो न के बराबर था लोग दहशत में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। लेकिन बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद बिहार में सुशासन का राज कायम हुआ आज लोग अमन चैन शांति की जिदगी जी रहे हैं सभी गांवों मे सड़क बिजली पहुंचाया गया। सभी स्कूलों का भवन, स्वास्थ्य केन्द्रों का भवन निर्माण कराया गया अब तो मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना के तहत हरेक टोला को सड़क से जोड़ा जा रहा है। पिछले पांच वर्षों में केवल अरवल विधानसभा में ग्रामीण कार्य विभाग के तहत 119 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। 131किलोमीटर जर्जर बिजली के तारों को बदलने का काम हुआ है ।अरवल विधानसभा में आज गांव में भी 22 घंटे बिजली रह रही है यह कोई मामूली बात नहीं है । इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री मदन सहनी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में पूरे बिहार में जो हमारे श्रमिक भाई बाहर रहकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। उनके खाते में 1000 रूपए सभीलोगों को भेजा गया और सभी राशन कार्ड धारियों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है। सभी तरह के पेंशन धारियों को तीन महीने का अग्रिम भुगतान किया गया। इस तरह से बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं। इस सम्मेलन को राज्य सभा के पूर्व सांसद कहकशाँ प्रवीण ने भी संबोधित किया ।इस वर्चुअल सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश महासचिव क्षेत्रिय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, जिला संगठन प्रभारी जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल विधानसभा प्रभारी निर्भय कुमार उर्फ गुड्डू शर्मा अरवल प्रखंड के अध्यक्ष अमरेश कुशवाहा कलेर प्रखंड के अध्यक्ष टुटु शर्मा करपी प्रखंड के अध्यक्ष रामरतन कुशवाहा के आलावा सभी पंचायतों के अध्यक्ष बूथों के अध्यक्ष सचिव सहित हजारों लोगों ने वर्चुअल सम्मेलन में शिरकत किया ।
किसानों के बीच शारीरिक दूरी बनाने में प्रशासन के छुट रहे थे पसीने यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार