गैस सिलेंडर से लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

सुपौल। ललितग्राम ओपी के मधुबनी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 टपरा टोला में सोमवार की रात खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना रात के करीब 9 बजे की है। जानकारी अनुसार मधुबनी पंचायत वार्ड नंबर 2 निवासी लीलानंद कामत की मां घर में खाना बना रही थी। उसी दौरान सिलेंडर में रिसाव होने के कारण अचानक आग लग गई। हालांकि इस बीच गांव के कुछ युवकों ने समझदारी दिखाते हुए सिलेंडर को घर से बाहर एक खेत में फेंक दिया और पानी से आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना ललितग्राम ओपी को दी। सूचना मिलते ही ओपी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया । लिहाजा लोगों की समझदारी के चलते एक बड़ी घटना होने से बच गई। हालांकि इससे कोई जानमाल की क्षति नहीं पहुंची है।

एसडीओ को दी गई भावभीनी विदाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार