हत्या की धारा परिवर्तित कर अभियुक्त को बचाने का आरोप

मोतिहारी । पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कहा गया है कि रक्सौल डीएसपी के द्वारा हत्या की धारा को परिर्वतन कर मुख्य अभियुक्त को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में आदापुर थाना के चैनपुर गांव निवासी विद्यासागर प्रसाद ने एसपी को आवेदन देकर कि है कि उनके पुत्र अरूण कुमार यादव जो जन अधिकार पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष था, जो रामगढ़वा एक बरात में गया था। बरात में नाच देखने के दौरान हुए विवाद के बाद बारात से लौटने के क्रम में मारपीट कर ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई। मामले में हत्या की प्राथमिकी रामगढ़वा थाना में दर्ज कराई गई थी तथा मुख्य अभियुक्त सिबुल कुमार को बनाया गया था। इस कांड के अनुसंधान के दौरान जितने भी गवाहों की गवाही ली गई थी वे सभी अभियुक्त के रिश्तेदार हैं। इस कांड में हत्या के धारा को परिवर्तित किया जा रहा है। वहीं मुख्य आरोपी को भी बचाया जा रहा है। इस मामले में एसपी से लेकर डीजीपी तक आवेदन दिया गया है। वही आवेदन में कहा है कि डीएसपी के पर्वेक्षण रिपोर्ट में उसे बचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने एसपी को अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई की बात कही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार