मसाला व्यवसायी शंकर शरण से लूटी गई स्कूटी बरामद, एक गिरफ्तार

मधुबनी। शहर के महाराजगंज निवासी एवं किराना सामग्री व मसाला व्यवसायी शंकर शरण पूर्वे से लूट कांड में गठित एसआइटी को टना के 48 घंटे में ही महत्वपूर्ण कामयाबी हाथ लग गई है। एसआइटी ने लूट कांड में शामिल एक बदमाश राजनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर बलाट निवासी राकेश कुंवर को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। हालांकि, लूटी गई 2.35 लाख रुपये नकद राशि बरामद करने और इस कांड में संलिप्त अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में फिलहाल पुलिस को सफलता नहीं मिली है। लेकिन, इस लूटकांड का उछ्वेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त सभी अपराधियों की पहचान एसआइटी ने कर ली है। बता दें कि बीते रविवार को शाम करीब साढ़े चार बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मधुबनी-पंडौल मुख्य पथ पर पंडौल थाना अंतर्गत विवेकानंद मिशन स्कूल के पास हथियार के बल पर व्यवसायी शंकर शरण पूर्वे से 2.35 लाख रुपये नकद एवं स्कूटी लूट ली थी। व्यवसायी सकरी बाजार स्थित अपने दुकान से वापस अपने घर बेटे के साथ स्कूटी से वापस लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में अपराधियों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दे डाला। हालांकि, इस लूटकांड में संलिप्त बदमाशों की एक बाइक घटना के दिन ही लावारिस हाल में पुलिस ने बरामद कर ली थी। इस कांड के उछ्वेदन, कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई राशि एवं स्कूटी बरामद करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने सदर एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था। एसआइटी ने विभिन्न स्त्रोतों से अपराधियों का सुराग प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। लूटी गई स्कूटी भी बरामद कर ली। सदर एसडीपीओ कामिनी बाला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस कांड में अब तक लुटेरों की एक बाइक, उसकी चाबी एवं एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों और लूटी गई रकम बरामद करने के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है। कहा कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए राकेश कुंवर से पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी हाथ लगी है। कांड में संलिप्त सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआइटी में सदर अंचल इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पंडौल थाना के पीएसआइ विपिन कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार सिंह, टेक्निकल सेल के सिपाही सुरेश कुमार एवं इम्पू कुमारी शामिल हैं।

एनएच जाम कर हंगामा मामले में सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी, 14 गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार