जिले में फिर मिले 35 नए संक्रमित, ऐक्टीव केस पहुंचा 298

जागरण संवाददाता जहानाबाद

जिले में मंगलवार को फिर नए 35 संक्रमित मरीज मिले हैं।सदर अस्पताल तथा अन्य पीएचसी में जाच सैंपल के आधार पर नए संक्रमितओं को चिन्हित किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सदर अस्पताल में 50 व्यक्ति मे नौ का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसके अंतर्गत प्रखंड कैंपस के एक, पूर्वी ऊटा के दो, अतिथि गृह के समीप से एक, भीमपुरा से एक, नया टोला से एक, राजा बाजार से एक, अलगना से एक, विशुनगंज तथा शाति नगर से भी एक-एक व्यक्ति हैं । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिकरिया मे 41 में तीन लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें गाधी मैदान से तथा जुगेसरनगर से एक-एक व्यक्ति हैं । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, काको मे 40 व्यक्ति के जाच में छह लोगों का पॉजिटिव आया है। जिसके अंतर्गत अलगना में तथा ढेढसैया से एक-एक तथा अलिनगर पाली से चार व्यक्ति पॉजिटिव प्राप्त हुए है। घोषी प्रखंड में 35 लोगों की जाच हुई जिसमें सभी नेगेटिव प्राप्त हुए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ओकरी में 10 व्यक्ति मे एक व्यक्ति पॉजिटिव हैं जो काको हाजिपुर का है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रतनी फरीदपुर में 40 में सात लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। जिसमें झुनाठी के चार तथा नेहालपुर के तीन लोग हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हुलासगंज मे 30 व्यक्ति में तीन का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं । जिसमें सुहानीविगहा में बलीपुर तथा बैगनी से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं। रेफरल अस्पताल, मखदुमपुर में 50 व्यक्ति मे पाच का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।जिसमें मखदुमपुर बाजारके तीन घोषी थाना का एक तथा काको के मनियिरी टोला में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं। अबतक जिले में कोरोना वायरस से संबंधित कुल 7704 व्यक्तिओं के सैंपल जाच किया गया है। इस जाच में 6751 व्यक्तियों का सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव परिणाम हुआ है। 125 सैंपल की जाच परिणाम आना बाकी है। अब तक 526 व्यक्ति निगेटिव परिणाम प्राप्त कर डिस्चार्ज कर दिये गये है। अब जिले 298 ऐक्टीव केस है।
याद करें 15 साल पहले क्या थी जहानाबाद- अरवल की स्थिति : ललन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार