वेतन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

वीरपुर (बेगूसराय) : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को वीरपुर पीएचसी में पदस्थापित 2211 हेड के कर्मियों काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। इन कर्मियों को विगत पांच माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके विरोध में कर्मियों ने 28 और 29 जुलाई को काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया। उक्त जानकारी एएनएम पुनीता कुमारी ने दी। एलटी संजय कुमार ने बताया कि उन लोगों को कोरोना काल में भी पांच माह से वेतन समेत अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही है।जिससे परिवारिक स्थिति चरमरा गई है। एएनएम पुनीता कुमारी, रीता सिंहा, अर्चना कुमारी, इंदु कुमारी, प्रमीला झा, सुमन कुमारी, सपना कुमारी, सुनैना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, शकुंतला कुमारी आदि ने पीएचसी पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा। अगर अब भी सरकार वेतन नहीं देती है तो आगामी छह से नौ अगस्त तक पीएचसी में ही चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार