भूमि विवाद में छिनतई सहित बाइक जलाने का आरोप, नौ लोगों पर मामला दर्ज

अररिया। अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने पलासी थाना क्षेत्र के कथित धर्मगंज मौजा स्थित जमीन पर ट्रैक्टर से जोतने की बात को लेकर अभद्र व्यवहार व छिनतई सहित बाइक जलाने का आरोप लगाते हुए पलासी थाने में सोहदी गांव के नौ लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है। जिसमें वेदानंद राय, मिथिलेश राय, विशाल राय, संतोष राय, अशोक राय सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। घटना बीते 26 जुलाई देर अपराह्न की बतायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि पलासी थाना क्षेत्र के धर्मगंज मौजा अन्तर्गत उनकी मां के नाम से जमीन है। जिसे वे वर्षों से जोत आबाद करते आ रहे हैं। इसी क्रम में वह बीते 26 जुलाई अपराह्न करीब ढाई बजे ट्रैक्टर से अपना खेत जोतवा रहा था। इसी क्रम में सोहदी गांव के उक्त लोगों ने खेत जोतने से मना करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगा। साथ ही सड़क किनारे खड़े उनकी टीवीएस बाइक की डिक्की तोड़कर नकदी निकालकर बाईक में आग लगा दी। जिससे बाईक जल गयी। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

पानी बहाने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार