पेंशनर्स के लिए एसबीआई ने शुरू की SBI पेंशन सेवा वेबसाइट

SBI Pension Seva: SBI ने बैंक में पेंशन अकाउंट रखने वाले पेंशनर्स (स्टाफ पेंशनर्स से अलग) के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट SBI पेंशन सेवा लॉन्च की है. इस वेबसाइट पर लॉग इन कर अपनी पेंशन संबंधी डिटेल्स को तुरंत चेक किया जा सकता है. बता दें कि SBI भारत में लगभग 54 लाख पेंशनर्स को सेवाएं देता है. पेंशन प्रोसेसिंग के लिए बैंक ने सेंट्रल गवर्मेंट की एजेन्सीज (डिफेंस, रेलवे, पोस्टल, टेलिकॉम, सिविल), राज्य सरकार के विभागों और विभिन्न स्वायत्त संगठनों से गठजोड़ किया हुआ है. SBI पेंशन सेवा वेबसाइट पर उपलब्ध सर्विसेज इस तरह हैं-

वेबसाइट की सुविधाएं.
इस पेंशन वेबसाइट के जरिये एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड की जा सकी है. पेंशन स्लीप या फॉर्म 16 भी डाउनलोड हो सकती है. पेंशन प्रोफाइल डिटेल, लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस और ट्रांजेक्शन डिटेल इसमें मिलेगी.
ऐसे करें इस्तेमाल.
एसबीआई पेंशन सेवा साइट पर जाएं. वहां यूजर आईडी क्रिएट करें. यह कम से कम पांच कैरेक्टर का होना चाहिए. यहां पर अपना पेंशन अकाउंट नंबर भरें. फिर जन्म की तारीख भरें. पेंशन भुगतान करने वाले ब्रांच का कोड भरें. आपका रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी वही होना चाहिए जो आपने ब्रांच में दिया है. फिर इसमें पासवर्ड डाल कर कन्फर्म करें. इस तरह आप इस साइट पर अपना अकाउंट बना सकेंगे.
पेंशनर SBI को ऐसे कर सकते हैं शिकायत.
अगर पेंशनर SBI की सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं तो वे SBI को निम्न माध्यमों से शिकायत कर सकते हैं-
- "UNHAPPY" लिखकर 8008202020 पर एसएमएस कर सकते हैं.
- 24×7 SBI कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 18004253800/1800112211/1800110009 या 080-26599990 पर कॉल कर सकते हैं.
- बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर या फिर [email protected] / [email protected] को ईमेल भेजकर.

अन्य समाचार