डिजिटल मार्केटिग समय की मांग : हिमानी मिश्रा

सारण । लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान एवं ब्रांड रेडिएटर डिजिटल अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल मार्केटिग विषय पर मंगलवार को प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो.प्रीतम अमृत के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य भर के विभिन्न महाविद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यशाला दो सप्ताह तक ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया गया।ब्रांड रेडिएटर डिजिटल अकादमी के सीईओ हिमानी मिश्रा व कोफॉउंडर शशिरंजन ने छात्रों को बताया कि डिजिटल मार्केटिग, मार्केटिग का वह घटक है जो उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट और ऑनलाइन आधारित डिजिटल तकनीकों जैसे डेस्कटॉप कंप्यूटर, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल एवं आपदा के समय डिजिटल मार्केटिग की भूमिका बढ़ गई है। संस्थान के प्राचार्य श्रीनारायण शर्मा ने ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट ऑफिस के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को संबोधन में कहा कि डिजिटल मार्केटिग ही बा•ार का भविष्य है एवं जैसे-जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म मार्केटिग प्लान रोजमर्रा की जिदगी में शामिल होते जाएंगे, और जैसे-जैसे लोग दुकानों पर जाने के बजाय डिजिटल उपकरणों का तेजी से उपयोग करेंगे, वैसे- वैसे डिजिटल मार्केटिग और महत्वपूर्ण होती जाएगी। उन्होंने अभियांत्रिकी के विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान के साथ साथ अर्थशात्र व व्यापार की भी समझ पैदा करने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रो. अंशु सिन्हा, प्रो. विवेक तिवारी, प्रो.अनीस एमपी, प्रो. पीयूष पाण्डेय, प्रो. सुशील कुमार, प्रो. शम्स तबरे•ा समेत अन्य प्राध्यापक मौजूद थे।

पानापुर में विकराल रूप धारण कर रहा बाढ़ का पानी, बढ़ रहीं मुश्किलें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार