भगवानपुर में लगाए गए ढ़ाई सौ तुलसी के पौधे

भगवानपुर (बेगुसराय) : प्रखंड क्षेत्र की मेहदौली पंचायत के हंडालपुर गांव में मंगलवार को दर्जनों युवाओं द्वारा संयोजक रामानंद दास के नेतृत्व में छोटे-बड़े मंदिरों सहित घर-घर जाकर ढ़ाई सौ तुलसी के पौधे लगाए गए। संयोजक सह आरएसएस के खंड शारीरिक प्रमुख कुमार न्यूटन ने बताया कि तुलसी में दैवीय एवं औषधीय गुण है। हिन्दू सनातन संस्कृति के लिए पूजनीय है। वैज्ञानिक ²ष्टिकोण से भी तुलसी का पौधा 24 घंटे प्राण वायु आक्सीजन प्रदान करता है। क्लब के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि जबतक हमलोग छोटे-छोटे ग्रामीण कार्य नहीं करेंगे, सामाजिक भाईचारा नहीं बढ़ेगा। मौके पर मौजूद युवा आर्यण कुमार सैनी, राजीव कुमार सिंह, गुलशन कुमार, रंजन कुमार सोनी, विकास कुमार, सुमंत कुमार, धर्मवीर कुमार, अंशुराज,सोनम कुमारी, सन्नु कुमारी, सावन कुमार, सौरभ कुमार, राजाराम शर्मा, दीपक कुमार, राजाबाबू, सुरेश कुमार गांधीजी छोटू कुमार, दीपक कुमार, खुशीलाल, अमिय कुमार, चंदन कुमार, रणवीर कुमार, संतोष कुमार, अमन कुमार, गौरव कुमार, अंकुश कुमार आदि ने इसमें योगदान दिया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार