ENG vs IRE ODI Series 2020, Full Schedule: जानिए पूरा शेड्यूल, टीवी और मोबाइल पर यहां देख सकेंगे मैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब इंग्लैंड ने आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ये श्रृंखला 30 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जिसके सभी मुकाबले साउथम्प्टन में होंगे।

सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया था, जबकि अगले दिन आयरलैंड ने पहले मुकाबले के लिए 14 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।
इंग्लैंड की टीम में रीस टॉपले की 4 साल बाद वापसी
आयरलैंड की कमान एंड्रयू बालबर्नी के हाथों में हैं, जबकि पॉल स्टर्लिंग उप कप्तान हैं। वहीं इंग्लैंड की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में होगी, जबकि मोईन अली उप कप्तान होंगे। वहीं इसमें 3 रिजर्व खिलाड़ी भी हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने चार साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है।
जानिए क्या है शेड्यूल
सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई, जबकि दूसरा और तीसरा एकदिवसीय मैच क्रमश: एक और चार अगस्त को एजियास बाउल में खेला जाएगा। इस श्रृंखला के साथ आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत होगी, जिससे 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों का फैसला होगा।
England vs Ireland ODI Series 2020, Full Schedule
30 जुलाई - पहला वनडे, साउथम्प्टन (शाम 6:30 से)1 अगस्त - दूसरा वनडे, साउथम्प्टन (शाम 6:30 से)4 अगस्त - तीसरा वनडे, साउथम्प्टन (शाम 6:30 से)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए आयरलैंड की टीम:
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उप कप्तान), कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ'ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, क्रेग यंग।
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम:
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, जो डेनली, शाकिब महमूद, आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विंस, डेविड विली। रिजर्व: रिचर्ड ग्लेसन, लुईस जॉर्जी, लियाम लिविंगस्टोन।
कहां देख सकेंगे England vs Ireland ODI सीरीज
भारत में इस सीरीज का प्रसारण Sony Six और Sony Six HD पर किया जाएगा, जबकि Sony Liv app और JioTV पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया: FoxSports HD बांग्लादेश: BTV पाकिस्तान: Sony Network कनाडा: ATN Cricket यूएसए: Willow TV मिडल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका: OSN Sports साउथ अफ्रीका: Super Sports 2 श्रीलंका: Sony Six जिम्बाब्वे: Super Sports 6

अन्य समाचार