एसडीओ ने लिया बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध का जायजा

साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) : बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि एवं तटबंध पर बढ़ रहे दवाब को देखते हुए मंगलवार को एसडीओ उत्तम कुमार ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों एवं सीओ जयकृष्ण प्रसाद के साथ बांध का जायजा लिया। सादपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू महतो ने एसडीओ से फसल नुकसान एवं अन्य समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों ने बांध के रास्ते सादपुर पूर्वी पंचायत के तिरासी पुल, बरहा पुल से रहुआ पंचायत के खनमा पुल का निरीक्षण निरीक्षण किया। जहां-जहां रेनकट के कारण बांध कमजोर पाए गए तत्काल मरम्मत करने का आदेश दिया। इसके अलावा बांध में जहां बाढ़ के पानी का दवाब देखा गया वहां मिट्टी से भरी बोरी डालने का आदेश दिया। उन्होंने सादपुर गांव के कब्रिस्तान के निकट कटाव वाले क्षेत्र को देख विशेष निर्देश दिए। बताते चलें कि बूढ़ी गंडक एवं बांध के बीच दियारा क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ में लगी खरीफ की फसल एवं मेंथा की फसल बर्बाद हो गई है। बाढ़ का पानी सभी जगह बांध को छूने लगा है, जिससे रिहाइशी इलाके के लोग चितित हैं।

भगवानपुर में लगाए गए ढ़ाई सौ तुलसी के पौधे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार