भूमि विवाद में मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत

बक्सर : दो दिन पूर्व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पंडितपुर में हुई मारपीट के दौरान जख्मी एक व्यक्ति की मंगलवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टर्माटम के बाद मृतक का शव पुलिस ने घरवालों को सौंप दिया। मारपीट के इस मामले में दो दिन पूर्व ही मृतक के स्वजनों द्वारा चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके पुलिस द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर मृतक के घरवालों ने जमकर हल्ला हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडितपुर निवासी शिवभजन पंडित का उनके पटिदार के साथ भूमि का पूर्व से विवाद चला आ रहा था। इसको लेकर सोमवार को दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी शिवभजन पंडित का विश्वामित्र हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा था। इस बीच इलाज के दौरान ही बुरी तरह जख्मी शिवभजन पंडित की मंगलवार की देर शाम मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मौत की जानकारी मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ग्रामीणों और स्वजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों का आरोप था कि घटना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद पुलिस द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया, जबकि इधर जख्मी की मौत भी हो गई। हंगामा की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी सतीश कुमार के साथ पोस्टमार्टम हाउस कई थानों की पुलिस पहुंच गई। मामले में डीएसपी द्वारा जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों का बवाल थमा। इसकी जानकारी देते सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान गंभीर रूप से जख्मी शिवभजन की मौत हो गई है। इस संबंध में मृतक के स्वजन राजू पंडित के बयान पर चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी चल रही है। फिलहाल सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। आरोपितों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

आईटीआई क्षेत्र में झूलते बिजली के तार और टूटी सड़कें मोहल्ले की पहचान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार