कोरोना महामारी से लड़ाई में आगे आए प्राइवेट चिकित्सक

आरा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए प्राइवेट चिकित्सक आगे आ गए हैं। इसे लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्राइवेट चिकित्सकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस लड़ाई में प्राइवेट चिकित्सकों का सहयोग अपेक्षित है। प्राइवेट चिकित्सकों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि कोरोना महामारी से लड़ाई में वे बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्राइवेट क्लीनिक में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आईसीएमआर के पोर्टल पर आवेदन कर स्वीकृति लेने के संदर्भ में सभी प्राइवेट चिकित्सकों को अवगत कराया। जिस पर बैठक में उपस्थित कुछ चिकित्सकों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। इस दौरान कुछ प्राइवेट चिकित्सकों ने क्लीनिक में 20 प्रतिशत बेड मरीज के इलाज हेतु स्वेच्छा से देने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने अन्य चिकित्सकों से भी इस मामले में विचार करने का आग्रह किया। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी ने जिले में संचालित नर्सिंग होम के चिकित्सकों को भी कोरोना संक्रमण के इलाज हेतु तैयारी हालत में रहने का आदेश दिया। प्राइवेट चिकित्सकों ने यह भी आश्वासन दिया कि सरकारी व्यवस्था के अतिरिक्त उनके द्वारा भी प्रात: 9 बजे से संध्या 6 बजे तक विभिन्न विभाग के चिकित्सकों द्वारा आमजन को टेलीफोन और दूरभाष के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को इस संबंध में विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का फरमान जारी किया।

राम शक्ति धारा के अप्रतिम कवि हैं तुलसीदास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार