राम शक्ति धारा के अप्रतिम कवि हैं तुलसीदास

आरा। गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर सनातन शक्ति पीठ संस्थान के तत्वाधान में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन स्थानीय फ्रेंड्स कॉलोनी में महंत राम किनकर दास जी महाराज की अध्यक्षता में किया गया। वेबिनार में शामिल देशभर के विद्वान, संत, साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास को अभिनव वाल्मीकि, राम भक्ति धारा का सूर्य, अप्रतिम कवि और संत शिरोमणि बताया। तुलसी साहित्य समेत महाराज जी के जीवन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गोस्वामी जी लोकमंगल का अनुष्ठान करने वाले कालजई साहित्य सर्जक भी थे। वेबिनार का संचालन आचार्य डॉ. भारत भूषण पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन काशी के पंडित अंजनी तिवारी ने किया। अन्य वक्ताओं में अयोध्या के महंत रामानंद दास जी महाराज, अशोक दास, पंडित श्याम नारायण दुबे, काशी के डॉक्टर दिव्य चेतन ब्रह्मचारी, डॉ परमेश्वर दत्त शुक्ला, संकट मोचन के प्रवक्ता पंडित राघवेंद्र, श्रीधर शुक्ला, भुवनेश्वर के पूर्व एडीजी अरुण कुमार उपाध्याय, चित्रकूट के सत्य नारायण दास, कानपुर के प्रोफेसर कमलाकांत पांडे, प्रोफेसर रामकृष्ण शर्मा, रांची के डॉक्टर जंग बहादुर पांडे, नई दिल्ली के पंडित देव कुमार कौशिक, कश्मीर के राकेश कौल, प्रयागराज के पंडित संजय व्यास, गुरुग्राम के प्रवीण जाधव, मुंबई के पंडित जगदीश शर्मा, भागलपुर के डॉक्टर हिमांशु मोहन मिश्र दीपक तथा सिवान के पंडित लल्लन मिश्र समेत स्थानीय विद्वानों में डॉक्टर नंदजी दुबे का मदन मोहन सिंह व डॉ शशि रंजन त्रिपाठी थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार