रियलमी ने लॉन्च किया अपना पहला 6000mAh बैटरी वाला पावरफुल फोन, ज़्यादा नहीं है कीमत!

इस फोन की सबसे खास बात के बारे में बात करें तो वह इसकी 6000mAh की बैटरी और 4 कैमरा सेटअप है.

रियलमी (Realme) ने अपना पहला 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन Realme C15 लॉन्च कर दिया है.नया फोन रियलमी C15 देखने में बिलकुल कंपनी के बाकी फोन की तरह लग रहा है. इसके फ्रंट में ड्युड्रॉप नॉच, बैक पर ग्रेडिएंट डिज़ाइन  और डेडिकेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस फोन की सबसे खास बात के बारे में बात करें तो वह इसकी 6000mAh की बैटरी है. फोन में 18W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. ये फोन माइक्रो USB पोर्ट के बजाए फास्टेर USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है.फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में उतारा है. ऐसा लग रहा है कि ये कंपनी बजट सेगमेंट का फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत IDR 1,999,000 (10,000 रुपये) है. वहीं इसके टॉप एंड मॉडल 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत IDR 2,199,000 (11,300 रुपये). साथ ही 4GB,128 वेरिएंट की कीमत करीब 12,000 रुपये रखी गई है.
Realme C15 में 6.5 इंच का LCD का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है, जिसपर Corning Gorilla ग्लास की प्रोटेक्शन है.
कैमरे की बात करें तो ये फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर+2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है
परफॉर्मेंस की बात करें तो रियलमी C15 मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है. ये वही चिपसेट है, जिसका इस्तेमाल रियलमी C11 में भी हुआ है. फोन में 4GB की रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है. फोन में एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है.फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये फोन बाकी देशों में कब लॉन्च किया जाएगा. रियलमी ने  हाल ही में अपने C सीरीज़ का नया फोन Realme C11 लॉन्च किया है, जिसकी भारतीय बाज़ार में 7,999 रुपये कीमत है.

अन्य समाचार