कोरोना महामारी से सुरक्षा को ध्यान में रख मनाएं बकरीद

नवादा : बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरि प्रसाथ एस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम-एसपी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। जिलावासी आपस में प्रेम भाव से बकरीद पर्व को मनाएं। गृह मंत्रालय बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। कोरोना के खतरे को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल निश्चित रूप से करें। समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि थाना स्तर पर शांति समिति का बैठक करें। दोनों समुदाय के लोग इस बैठक में शामिल हों। शांति भंग करने वाले पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जहां पूर्व में साम्प्रदायिक तनाव हुए हैं, उन क्षेत्रों में संबंधित पदाधिकारी भ्रमणशील रहें तथा इन क्षेत्रों में शांति बहाल रखें। नवादा एसडीएम उमेश कुमार भारती व रजौली एसडीएम चंद्रशेचार आजाद आजाद को निर्देश दिया गया कि बकरीद पर्व को लेकर शांति बहाल करने के लिए धारा 107, बॉन्ड डाउन की कार्रवाई में तेजी लाएं। उन व्यक्तियों को चिन्हित करें, जो पर्व के अवसर पर शांति भंग करने की मंशा रखते हों। डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि कुर्बानी के अवसर पर संवेदनशील क्षेत्रों में खास निगाह रखें। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि कि शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय आपस में विश्वास दिलाएं कि प्रेम पूर्वक पर्व को सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर जीरो टॉलरेंस के नीति को अपनाया जाएगा।

डाकघर में खुला शॉप, कोरोना से बचाव को मिलेंगे सामान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार