रैपिड एंटीजन किट से होगी कोरोना की जांच

मोतिहारी । प्रखंड के 15 पंचायतों के लिए बुधवार से प्राथमिक स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई रैपिड यानी तेज गति के माध्यम से कोरोना संक्रमण जांच की शुरुआत कर दी गई है। पहले फेज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी डॉक्टर, कर्मचारी और नर्स की जांच कराई जा रही है। तत्पश्चात गुरुवार से आम लोगों के लिए जांच की सुविधा सहज ढंग से उपलब्ध होगी। एक घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। साथ ही विशेष परिस्थिति के उपरांत चिकित्सकीय परामर्श और देखरेख में दवा के साथ होम क्वारंटाइन एवं विशेष परिस्थिति में आइसोलेशन सेंटर में भेजने की व्यवस्था की जाएगी। उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मोहन प्रसाद निधि ने दी। बताया है कि रैपिड एंटीजन किट से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार