गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव

गढ़पुरा (बेगूसराय) : बुधवार की सुबह गढपुरा थाना क्षेत्र के मौजी हरिसिंह पंचायत स्थित खखरुआ गांव में मारपीट के आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना तो नहीं है लेकिन पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई ग्रामीण चोटिल हो गए हैं। लाठीचार्ज से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस मारपीट का एक आरोपित वकील सदा गिरफ्त से बचकर मरथुआ बहियार की तरफ भाग निकली। ‌र्ग्र्रामीणों ने उसे निर्दोष बताया है।


मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर गांव निवासी भोलाराम एवं वकील सदा के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस देर रात भी इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। सुबह पुलिस फिर वापस पहुंची और वकील सदा को हिरासत में लेकर जाने को प्रयास करने लगी। इसी दौरान ग्रामीण उग्र हो गए। पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस संबंध में बखरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान ने बताया कि मारपीट मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार