एफडीआर के कार्य में होती है खानापूर्ति

अररिया।

फारबिसगंज ग्रामीण कार्य विभाग के तहत बाढ़ ग्रस्त इलाके में ध्वस्त सड़क, एप्रोच मार्ग, पुल, कलभर्ट इत्यादि के रिपेयरिग के लिए कार्य किया जा रहा है । यह कार्य नहीं बल्कि एक ग्रामीण कार्य विभाग के लिए एक उत्सव के जैसा है । उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता व प्रकृति प्रेमी दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने कही। उन्होंने कहा कि जिले मे प्रत्येक वर्ष बाढ़ आती है और प्रत्येक वर्ष एफडीआर के तहत इमरजेंसी कार्य होता है । इसकी पूरी जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य विभाग की होती है । इस कार्य को संबंधित ऐजेंसी अपने माध्यम से करवाती है । पप्पू ने बताया की उक्त काम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर लाखों रुपये का बंदर बांट कर लिया जाता हैं । काम के नाम पर कुछ टेलर मिट्टी , राबिश , ईट गिट्टी के टुकड़े डाल दिया जाता है । राय ने बताया कि इस बाबत जिलाधिकारी अररिया और डीडीसी अररिया को इसकी जानकारी देते हुए विभागीय पदाधिकारियों पर कड़ी से कड़ी करवायी करने की मांग की है । उन्होंने बताया की वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस मामले से साक्ष्य के साथ अवगत कराएंगे ।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार