मंझौल एसडीओ ने किया रिसाव स्थल का निरीक्षण

मंझौल (बेगूसराय) : बूढ़ी गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर से मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के पबरा गांव बांध में हो रहे रिसाव स्थल पर जारी बचाव कार्य का जायजा लेने बुधवार को मंझौल एसडीएम दुर्गेश कुमार एवं चेरिया बरियारपुर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर पहुंचे। मौके पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के जेई संतोष कुमार से बचाव कार्य की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को खोजा, परंतु, वहां कोई मौजूद नहीं था। जब एसडीएम के आने की सूचना मिली तो पंचायत के मुखिया आनन-फानन में पहुंचे।

अधिकारियों ने ग्रामीणों से यहां की स्थिति की जानकारी ली एवं ग्रामीणों से सहयोग की भावना से विभाग के लोगों का उत्साहवर्धन करने को कहा। बीडीओ कर्पूरी ठाकुर को एसडीएम ने स्थानीय स्तर पर युवकों की एक कमेटी बनाकर दिन-रात नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में तुरंत विभागीय अधिकारी सहित बीडीओ, सीओ को फोन पर जानकारी देने को कहा। बताते चलें कि पबरा गांव अनुमंडल मुख्यालय के ठीक पश्चिम में बसा हुआ है। ऐसी परिस्थिति में मंझौल के लोगों सहित क्षेत्र के लोगों में बढ़ते पानी, तटबंध पर बने दवाब और बांध में हो रहे रिसाव के कारण उत्पन्न परिस्थिति को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। मौके पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के जेई संतोष कुमार, मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।
गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार