बिहार में जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन जाने जमीन की पूरी डिटेल

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन का विवाद व फर्जीवाड़ा बढ़ता जा रहा हैं। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं तथा इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार के एक बेवसाइट लॉन्च की है। जिस वेबसाइट से आप किसी भी जमीन की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं। इससे आप विवाद व फर्जीवाड़े से बच जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य के जमीन का डाटा उपलब्ध करा दिया हैं। जहां से आप ऑनलाइन जमीन की पूरी जांच कर सकते हैं। आप ऑनलाइन के द्वारा पता लगा सकते हैं की उस जमीन का मालिक कौन हैं। जमीन पर किसी तरह का विवाद तो नहीं हैं।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुताबिक जमीन की पूरी जानकारी आप वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/ पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं। जमीन की जानकारी के लिए आपको खसरा नंबर, खाता नंबर की ज़रूरत पड़ेगी। आप जमीन खरीदने से पहले इसकी जांच जरूर करें। इससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।

अन्य समाचार