शुल्क दोगुना करने के विरोध में धरना

मोतिहारी । भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा नए सत्र में स्नातक संकाय में आवेदन शुक्ल दोगुना कर देने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बीआरए विश्वविद्यालय इकाई के आह्वान पर 29 जुलाई 2020 को अभाविप रक्सौल नगर इकाई के कार्यकर्ताजनों ने घर पर ही एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। हाथ में तख्तियों पर शिक्षा का हुआ बंटाधार, कैसे आगे बढ़े बिहार, जब सत्ता अन्याय का पर्याय बन जाए, तो विद्रोह विकल्प नहीं कर्तव्य बन जाता है। कुलपति होश में आओ, छात्रों का शोषण बंद करो। सरीखे नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर कार्यकर्ताजनों ने इस शुल्क वृद्धि के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। केसीटीसी कॉलेज छात्रसंघ के निर्वाचित अध्यक्ष सह जिला एसएफडी प्रमुख प्रशांत कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कुलपति व राज्य सरकार की छात्रविरोधी, शोषणकारी फरमान अविलंब वापस लेना होगा अन्यथा इस निरंकुशता के खिलाफ बड़े स्तर पर उग्र आंदोलन छात्रहित में किया जाएगा। कई जिलों के विद्यार्थियों में इस फीस वृद्धि के खिलाफ कड़ा आक्रोश है, इस बात को समझने की आवश्यकता है। कोरोना के इस विकट परिस्थिति में निर्धन छात्र भला कैसे इस दोगुने फीस से आवेदन कर सकेंगे? यह सरासर अनुचित है।

बांध की मरम्मत में अनियमितता, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार