मारपीट व फायरिग के मामले में प्राथमिकी दर्ज

ओबरा (औरंगाबाद)। ओबरा थाना के कुर्मी गांव के झानझू बिगहा के पास मंगलवार को कुर्मी गांव के मनचले एवं सब्जी मंडी निवासी सरदार यादव के पुत्र अर्जुन कुमार के बीच मारपीट एवं फायरिग में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी निवासी सरदार यादव के पुत्र अर्जुन कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कुर्मी गांव के पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है। जिसमें लड्डू कुमार, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार, रोशन कुमार, अंकित कुमार के नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार को झानझू बिगहा पर डिहवार बाबा की पूजा करने के दौरान मेरा भाई गया हुआ था। उसी दौरान कुर्मी गांव के लोग आएं और कहे कि आप लोग ओबरा से इस गांव में किस लिए आए हुए है। तो हमने बताया कि डीहहार बाबा की पूजा करने के लिए आया हूं। जिस पर लोगों ने विरोध किया एवं तू-तू मैं-मैं हो गई। जिसके बाद उन लोगों ने लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। भागने के दौरान मौके पर कई राउंड फायरिग कुर्मी गांव की ओर से की गई। हम लोग किसी तरह जान बचाकर भागे एवं घटना के दौरान हम दोनों भाई घायल हो गए। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदक के द्वारा गोलीबारी की घटना दर्शाया गया है, लेकिन गोली लगने का जिक्र नहीं है। आवेदन प्राप्त कर लिया गया है, कई बिदुओं पर जांच की जा रही है। गोलीबारी हुई तो गोली लगी कि नहीं। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषी जो भी होंगे, बख्शें नहीं जाएंगे।

ट्रूनेट मशीन से जांच की रफ्तार हुई धीमी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार