नेपाल हिदू परिषद को अयोध्या से आमंत्रण की प्रतीक्षा

मोतिहारी । नेपाल के हिदू समुदाय अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के निर्माण में हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है। उक्त बातें पर्सा जिला वीरगंज में हिदू परिषद नेपाल के केंद्रीय सचिवालय की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पटेल, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से कही। बताया कि आगामी 5 अगस्त देश और दुनिया के हिदुओं के लिए विजय दिवस के रूप में मनाना चाहिए । करीब पांच सौ वर्ष के कानूनी प्रक्रिया के बाद हिदू समाज के सातवें पीढ़ी को मंदिर निर्माण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। नेपाल-भारत का सीधा संबंध मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम यानी भारत से है। अयोध्या ट्रस्ट की ओर से बुलावा आता है तो हिदू परिषद नेपाल के सदस्य भाग लेंगे। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन है, बॉर्डरशील होने के कारण अयोध्या जाने के लिए दोनों देशों के सरकार से अनुमति लेना होगा। फिलहाल संस्था नेपाल में स्थित भारतीय वाणीज्य दूतवास और नेपाल गृहमंत्रालय से संपर्क शिलान्यास कार्यक्रम जैसे पुनीत कार्य में भाग लेने का प्रयास करेंगी। बैठक में संस्था के केंद्रीय समिति कोषाध्यक्ष संजय सर्राफ, केंद्रीय सदस्य श्रीराम उपाध्याय, सुरेश साह कानू, चितरंजन श्रीवास्तव, सलाहकार सुनील गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

बांध की मरम्मत में अनियमितता, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार