कोरोना का खौफ का रक्षाबंधन और बकरीद पर असर के दिखाई दे रहे आसार

मुंगेर। कोरोना का खौफ का असर इस बार रक्षाबंधन और बकरीद दोनों पर काफी भारी पड़ने के आसार दिखाई दे रहे है। सबसे बड़ा संकट यह है कि बकरीद एक और रक्षाबंधन तीन अगस्त को मनाया जाना है। जबकि 31 अगस्त तक सुबे बिहार में लॉकडाउन है और लगातार कोरोना संक्रमण में हो रहे इजाफा को देखते हुए आगे भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है । लॉकडाउन के तहत पूरी तरह बंदी रहनी है। लिहाजा कारोबारियों से लेकर आम लोगों तक सवाल ही सवाल हैं। एक तरफ जरूरी चीजें खरीदने की मुश्किल है तो दूसरी तरफ दोनों प्रमुख त्योहारों पर कारोबार शून्य रह जाने की। लॉकडाउन को लेकर प्रशासन काफी सख्त है और यदि लॉकडाउन की तिथि बढ़ाई जाती है तो कारोबारियों और आम लोगों के बीच पर्व को लेकर मुश्किलें बढ़ेंगी। रक्षाबंधन और बकरीद पर पहली बार इस तरह का संकट सामने आया है। लॉकडाउन की तिथि में लगातार हो रही बढ़ोतरी से हिदू, मुस्लिम समुदाय के साथ ही कारोबारियों में भी बैचेनी देखी जा रही है। मुस्लिम समुदाय के सामने बड़ा सवाल है कि यदि पुन: लॉकडाउन में बढ़ोत्तरी हुई तो इस बार वे अपना विशिष्ट त्योहार आखिर कैसे मनाएंगे। इसके बाद तीन अगस्त को रक्षाबंधन एवं सावन का अंतिम सोमवार भी हैं। आमतौर पर रक्षाबंधन पर कई दिन पहले से मिठाई-फल और राखियों का कारोबार शुरू हो जाता है। लिहाजा हिदू समुदाय के सामने भी यह सवाल है कि रक्षाबंधन की तैयारियां वे लोग कैसे करेंगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार