तो इस न्यूजीलैंड क्रिकेटर की निगाह में रोहित शर्मा हैं खतरनाक बल्लेबाज

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को मौजूदा टाइम में बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार होते है। सफेद गेंद क्रिकेट में वो बेस्ट सलामी बल्लेबाज कहे जाते हैं। रोहित जब पारी का आगाज करने जाते हैं, तो वो शुरुआत में थोड़ा धीरे खेलते हैं और कुछ नर्वस भी नजर आते हैं, लेकिन एक बार टिकने के बाद वो विरोधी गेंदबाजों की बैंड बजा डालते हैं।

रोहित के पास तमाम शानदार शॉट्स हैं, और वो बहुत ही आसानी से छक्के भी मारते हैं। रोहित जितनी देर क्रीज पर टिकते जाते हैं, विरोधी टीमों को दिक्कतें भी उसके साथ ही बढ़ती रहती हैं। यही वजह है कि रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके खाते में वनडे इंटरनेशनल में तीन डबल सेंचुरी दर्ज हैं।
वनडे इंटरनेशनल का हाइएस्ट स्कोर भी रोहित (264) के नाम है। साल 2014 में उन्होंने ये पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में रोहित चार सेंचुरी मार चुके हैं और अभी तक कोई भी क्रिकेटर टी20 इंटरनेशनल में इतनी सेंचुरी नहीं मारी है।
रोहित की पारी की शुरुआत को देखकर विरोधी गेंदबाजों को लगता है कि वो उन पर हावी हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन ने रोहित की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बोला कि अगर आप रोहित को आउट नहीं कर पाते हैं, तो ये बल्लेबाज मैच से आपको पूरी तरह से बाहर कर सकता है।
'रोहित शर्मा है असाधारण बल्लेबाज'
उन्होंने बोला कि, 'स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली- ये सभी वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज किसी वजह से हैं। इनको गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है। आपको अच्छा लगता है, जब आप टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट कर लेते हैं और आपको मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का अवसर मिलता है।' उन्होंने बोला कि, 'मैं रोहित शर्मा का फैन हूं, मुझे लगता है कि वो एक असाधारण बल्लेबाज हैं।
'स्मिथ, वॉर्नर और विराट को गेंदबाजी करना चैलेंजिंग
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने जब फर्गुसन से पूछा कि किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उन्हें सबसे मुश्किल लगता है, तो उन्होंने बोला कि, 'अच्छा सवाल है, ऐसे कुछ बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा मुझे चैलेंजिंग लगते हैं। अगर आप उन्हें जल्द आउट नहीं करते हैं, तो वो बड़ा स्कोर बना लेते हैं।
वो आपकी गेंद की लेंथ को बहुत जल्दी पिक करते हैं और मेरी यही ताकत है। वो वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं।' इस लिस्ट में फर्गुसन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर के अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी शामिल किया है।

अन्य समाचार