स्टीव स्मिथ व डेविड वॉर्नर समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को रौंदने के लिए है टीम इंडिया के पास बॉलिंग अटैक - गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया के पास स्टीव स्मिथ व डेविड वॉर्नर समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को रौंदने वाला बॉलिंग

अटैक उपस्थित है. हिंदुस्तान को इस वर्ष के आखिर में 4 टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है.
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड से वार्ता में बोला कि इस बार का ऑस्ट्रेलिया दौरा हिंदुस्तान के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा. क्योंकि टीम में वॉर्नर व स्मिथ की वापसी हो चुकी है. पिछली बार बॉल टेम्परिंग टकराव के बाद ये दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर थे. हालांकि, इसके बावजूद हिंदुस्तान के पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है, जो मेजबान टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.
भारत को अगर यह सीरीज जीतनी है, तो कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना होगा: गंभीर
इस पूर्व बल्लेबाज ने बोला कि भारतीय कैप्टन विराट कोहली का चाहें यह पहला दौरा हो या फिर दूसरा अगर हिंदुस्तान को इस बार सीरीज जीतनी है, तो कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा साथ ही गेंदबाजों को भी दम दिखाना होगा. क्योंकि आपको टेस्ट मैच गेंदबाज ही जिताते हैं.
भारत ने 2018 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी
पिछली बार 2018 के आखिर में भी दोनों राष्ट्रों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी. तब हिंदुस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. हिंदुस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 सीरीज हारीं व 3 ड्रॉ खेली हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर से पहला टेस्ट
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज प्रारम्भ होगी. पहला मैच 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी. कोरोना के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दौरे पर 14 दिन खुद को आइसोलेशन में रखना होगा. इसलिए टीम इंडिया नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी.
4 टेस्ट की सीरीज का शेड्यूल
टीम इंडिया अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम एडिलेड में अपना दूसरा व विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. टीम इंडिया ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट बांग्लादेश के विरूद्ध 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में खेला था. इस मैच में हिंदुस्तान ने पारी व 46 रन से जीता था.
26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट
दोनों राष्ट्रों के बीच 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट भी खेला जाएगा. इसके बाद 3 जनवरी को सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा. दरअसल, क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर को होने वाले मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट बोला जाता है, जबकि वर्ष का पहला मैच न्यू ईयर टेस्ट कहलाता है. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों राष्ट्रों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होगी.

अन्य समाचार