मानव सम्पदा पोर्टल का सर्वर ठप, शिक्षक परेशान

बरेली, जेएनएन। मानव सम्पदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने में गुरुवार को शिक्षक परेशान हो गए। कई बार पोर्टल खोलने की कोशिश की लेकिन सर्वर ठप होने की वजह से मामला अटक गया। अब शिक्षक परेशान हैं। उनका कहना है कि बीएसए ने 31 जुलाई तक डॉक्यूमेंट अपलोड न करने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी है। आखिर हम क्या करें।

बरेली में परिषदीय विद्यालयों में करीब 11062 शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक तैनात हैं। इन सभी के दस्तावेज मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। लेकिन कई दिनों से सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा है। शिक्षकों का कहना है कि पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है। कभी डॉक्यूमेंट अपलोड होने का ङ्क्षलक बंद हो जाता है तो कहीं सर्वर की दिक्कत इन तमाम मुसीबतों के चलते दिक्कत हो रही है। शिक्षकों को साइबर कैफे तो कही कंप्यूटर सेंटर पर जाना पड़ रहा है, फिर भी समस्या हल नहीं हो रही। गुरुवार तक 9254 शिक्षकों का डाटा अपलोड हो पाया है। अभी 1818 का डाटा अपलोड होना शेष है। शिक्षकों ने तत्काल मानव संपदा पोर्टल की वेबसाइट को ठीक करने और डाटा अपलोड करने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग उठाई है।
मानव सम्पदा पोर्टल के सर्वर में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। उसे ठीक कराने के लिए कहा गया है।
विनय कुमार, बीएसए बरेली

अन्य समाचार