बहाना छोड़कर चावल वितरण करने को आगे आए शिक्षक

बेगूसराय : विगत एक सप्ताह से जिला शिक्षा विभाग स्कूलों के एचएम को चावल वितरण करने का निर्देश दे रहे हैं। परंतु, बहुत सारे स्कूलों ने लॉकडाउन, चावल के सड़ने, स्कूलों में शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने सहित अन्य बातें कहते हुए चावल वितरण से हाथ खड़े किए हैं। परंतु, कुछ स्कूलों ने चावल वितरण का कार्य भी समाप्त कर लिया है। गुरुवार को नगर निगम के वार्ड-22 चट्टी रोड स्थित त्रिवेणीलाल मध्य विद्यालय ने अपने स्कूल में शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए चावल वितरण का कार्य आरंभ किया है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार वे लगातार इस प्रयास में थे कि किसी भी तरह से चावल वितरण कर दिया जाए। परंतु, अभिभावकों से शारीरिक दूरी का अनुपालन कराना सबसे मुश्किल काम था। उनके साथ-साथ विद्यालय शिक्षा समिति और स्कूल के शिक्षक भी स्थानीय लोगों से इस संदर्भ में निरंतर बात कर रहे थे। लोगों में जागरुकता फैलाने के बाद गुरुवार से यहां पर चावल का वितरण आरंभ किया गया है। स्थानीय लोगों ने भी इसमें भरपूर सहयोग किया है। पहले डर रहे थे, परंतु, प्रथम दिन ही 108 अभिभावकों के बीच आराम से चावल वितरित हो गया। बताते चलें कि स्कूल बंदी के कारण फूड सिक्युरिटी एक्ट के तहत बच्चों को भोजन मिलना बंद हो गया था। जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल दी और फिर राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन अवधि का चावल वितरण करने का आदेश जारी किया था। मौके पर सहायक शिक्षिका रेखा कुमारी, श्वेता कुमारी आदि मौजूद थीं।
106 और मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 1590 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार