ट्रक लूटने के प्रयास में लगे तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

सराय । सराय थाना क्षेत्र में एनएच-22 पर पठेढ़ा टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक चालक को मारपीट कर लूटपाट करते ऑटो सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। इस संबंध में ट्रक चालक जहानाबाद जिले के मखदूमपुर थाना क्षेत्र के मखदूमपुर निवासी परशुराम प्रसाद के पुत्र राज कपूर कुमार ने सराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उसने कहा है कि वह बीते मंगलवार की देर रात अपने गांव से गाड़ी में धान का भूसी लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए चला था। रास्ते में एनएच 22 पर एकारा पुल के समीप पहुंचा था कि एक ऑटो ने ओवरटेक किया और रुकने का इशारा किया। उसने गाड़ी नहीं रोकी। सराय टोल प्लाजा पर पहुंचते ही पीछे से ऑटो भी आ गया। ऑटो से तीन युवक उतरे और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। टोल के कर्मी हल्ला सुनकर दौड़े और इस संबंध में सराय थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गयी। पुलिस ने ऑटो सवार तीनों को पकड़ पूछताछ शुरू की तो उनमें से एक ने पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ का रहने वाले ललन प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार बताया। दूसरा युवक फतुहा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी विनय राम के पुत्र विकास कुमार बताया जबकि तीसरा युवक वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी विनोद पासवान का पुत्र संजीव कुमार बताया। पकड़े गये तीनों से जब ऑटो के कागजात की मांग की गयी तो किसी ने भी गाड़ी के कागजात नहीं दिखाए।

सड़क हादसे में वृद्ध महिला की मौत, पौत्र जख्मी यह भी पढ़ें
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि टोल कर्मी की सूचना पर तीनों युवकों को पकड़ा गया। प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया।   
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार