हथियार तस्करी के मास्टरमाइंड का नहीं चला पता

अररिया। जोकीहाट थाना क्षेत्र की मटियारी पंचायत स्थित इलाहाबाद बैंक के निकट से सोमवार को चीरह के दो आरोपितों से लोडेड कट्टा तथा पिस्टल जब्त होने के बाद जोकीहाट पुलिस चकित है। पुलिस का मानना है कि आखिर मटियारी में इतने खतरनाक हथियार कहां से आया। पप्पू और जुगनू सिर्फ मोहरा है या मास्टरमाइंड। इसका खुलासा तो दोनो हथियार बेचने वाले की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ से पता चलेगा। पुलिस इस बिदू पर भी छानबीन कर रही है कि उक्त हथियार विक्रेता से अबतक कौन-कौन हथियार खरीदा है। हथियार कहां से सप्लाई होती है। वहीं चीरह पंचायत के मुखिया पुत्र इंतखाब ही नही बल्कि उनका छोटा पुत्र लालू भी बाइक चोरी मामले में पूर्व में जेल की हवा खा चुका है। मुखिया प्रतिनिधि मो अज्जम आलम का समय आजकल ठीक नही चल रहा है। दस दिन पूर्व घर में बड़े भाई से जमीन मामले को लेकर भारी विवाद हुआ था जिसमें दोनों ओर से महलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पांच दिन पूर्व सफारी गाड़ी सहित पानी में डूब रहे मुखिया प्रतिनिधि को उन्हीं के पंचायत के लोगों ने बचाया उल्टे बचाने वाले को ही मुखिया प्रतिनिधि मोअज्जम ने गाली गलौज कर दिया जिससे आक्रोशित भीड ने उन्हें धक्कामुक्की कर दिया। बाद में महलगांव पुलिस ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। यह मामला अभी ठंड पड़ा भी नही था कि उनके बड़े बेटे ने उनकी रही सही इज्जत मिट्टी में मिला दी। उनके पुत्र ने पुलिस को बताया कि उनके पिता से किसी की दुश्मनी का बदला लेने के लिए उन्हें हथियार खरीदना पड़ा। आखिर किसकी हत्या करना चाहता था मुखिया का बेटा। पुलिस को इस बिदू पर भी छानबीन करनी चाहिए। आखिर कौन है वह शख्स जिनकी जान खतरे में है। पुलिस को इस मामले की गंभीरता से तहकीकात करनी चाहिए अन्यथा लापरवाही में किसी को बड़ी कीमत न चुकाना पड़ जाय।

मक्का लदे ट्रैक्टर चालक से लूट, एक लुटेरा गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार