राफेल ट्रेंड न्यूज़, राफेल के बारे में पाकिस्तान में क्या क्या सर्च किया गया

आपको बता दें कि राफेल का भारत आने की खबर से भारत से तो ज्यादा पाकिस्तानियों में इसके प्रति बेहद ही उत्सुकता देखी गई। पाकिस्तान में गूगल पर "राफेल" इतना सर्च किया गया की यह गूगल पर ट्रेंड करने लगा और शाम होते होते "राफेल" पाकिस्तान के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। राफेल की धमक पूरे पाकिस्तान के कोने कोने में देखने को मिली।

तो आईए जानते हैं कि राफेल के बारे में पाकिस्तान में क्या क्या सर्च किया गया:-

world best fight jet, rafel aircraft price, what is rafel, ambala, f-16 vs rafel ये सब कुछ सर्च लिए गए थें। इन सब चीजों से पता चलता हैं कि ना केवल राफेल के बारे में पाकिस्तानी जानने की कोशिश कर रहे थें, बल्कि भारतीय वायुसेना के बारे में भी और उनकी ताकत के बारे में भी पूरी तरह से जाने की कोशिश कर रहें थें। अभी भी पाकिस्तान के कुछ क्षेत्र में "राफेल" ट्रेंड कर रहा हैं। कुछ पाकिस्तानी लोग तो राफेल और f-16 में कौन सबसे घातक लड़ाकू विमान हैं ये सर्च कर रहे हैं और राफेल की तुलना f-16 से कर रहें हैं।
अमेरिका-चीन को डॉलर सिस्टम से बाहर करेंगा, युद्ध की संभावना, ड्रैगन पूरी टेंशन में
अब चीन के 275 ऐप निशाने पर, पबजी का भी अंतिम समय
Datails:-
राफेल को लेकर पाकिस्तान में 8.5 की तीव्रता का भूकंप, गूगल टॉप में कर रहा ट्रेंड

अन्य समाचार