77 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 858

सुपौल। कोरोना विस्फोट के बीच सुपौल जिले में भी कोरोना संक्रमण का विस्फोट चल रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 52 , रविवार को 77, सोमवार को 33, मंगलवार को 36 व बुधवार को 30, गुरुवार को 77 नए मामले आने के साथ जिलेवासी संक्रमण के फैलाव से भयभीत हैं। छह दिनों में संक्रमण के कुल 305 नए मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को सुपौल से 28, राघोपुर से 13, बसंतपुर से 09, छातापुर से 04, त्रिवेणीगंज से 04, प्रतापगंज से 07, पिपरा से 04, निर्मली से 04, सरायगढ़ से 02, किशनपुर से 02 कुल 77 नए मामले सामने आए हैं। अब तक सुपौल जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 858 मामले सामने आ चुके हैं। वही 552 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल 306 एक्टिव मामले हैं । अब तक जिले में कुल 10863 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिग की गई है। जिसमें 218 का जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

सुपौल-अररिया पथ पर बने सुरंग से बढ़ी दुर्घटना की संभावना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार