90Hz स्मूद डिस्प्ले वाले Realme 6i की आज पहली सेल, कीमत- 12,999

Realme 6i को आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही Realme Narzo 10A भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Narzo 10A को पहले भी काफी बार सेल में लाया जा चुका है. दोनों की ही बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट के जरिए होगी. Realme 6i को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था. वहीं, Narzo 10A की लॉन्चिंग मई में हुई थी. Realme 6i की खास बात ये है कि इसमें 90Hz स्मूद डिस्प्ले दिया गया है.

Realme 6i के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये एक्सिप्स ब्लैक और लूनार वाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा. वहीं, Realme Narzo 10A के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.
ग्राहकों को Realme 6i और Realme Narzo 10A दोनों पर ही फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की साइट पर कुछ ऑफर्स मिलेंगे. फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसी तरह ग्राहक 3 से 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी फायदा उठा पाएंगे. साथ ही कुछ और बैंक ऑफर्स ग्राहक देख पाएंगे.
Realme 6i के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट, एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI, 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, 6GB LPDDR4x डुअल-चैनल रैम, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर, रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गई है.
वहीं, Realme Narzo 10A के बारे में बात करें तो इसमें 4GB तक रैम, 64GB स्टोरेज, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G70 प्रोसेसर, डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट, एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी UI, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.5-इंच HD+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले, 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

अन्य समाचार