नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार

मोतिहारी। शहर से सटे पर्सा जिला वीरगंज नेपाल पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारीं नेपाल जिला पुलिस मुख्यालय ने दी। बताया कि रक्सौल आश्रम रोड से लेकर आ रहे बारा जिला विश्रामपुर गांवपालिका वार्ड 5 इटियाही निवासी शेख जाहिर के 19 वर्षीय पुत्र शेख आजाद को 200 पीस फेनारगन, 200 डाइजेपाम, 200 नॉरफीन जीवन रक्षक इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। बता दें कि उक्त इंजेक्शन ऑपरेशन और गंभीर स्थिति में चिकित्सक के देख रेख में दिया जाता है। इसकी आपूर्ति मुख्य रूप से अस्पतालों में किया जाता है। कागजी प्रक्रिया के बाद दवा दुकानों और उपभोक्ताओं को एक से दो इंजेक्शन दिया जाता है। उक्त दवा का प्रयोग युवक युवतियां नशे के लिए करती है। जिसका मूल्य पांच से दस रुपये है। जिससे उक्त इंजेक्शन सौ से दो सौ रुपये मूल्य पर खरीद फरोख्त युवक-युवतियां करती है।

संक्रमित शवों को नदी किनारे दफनाने पर आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार