ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजों की नहीं थमेगी सांस

गोपालगंज। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के बीच अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बेहतर इलाज करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में खोले गए सौ बेड लगाए गए हैं। कोरोना संक्रमितों के सांस लेने में दिक्कत उनके लिए जानलेवा बन जाता है। जिसे देखते हुए कोविड हेल्थ सेंटर में लगाए गए सभी बेड के साथ आक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया है। इसके साथ ही यहां दो वेंटिलेटर भी उपलब्ध कराया गया। इस हेल्थ सेंटर में की गई बेहतर व्यवस्था के कारण आक्सीजन की कमी से अब कोरोना मरीजों की सांस नहीं थमेंगी। जरुरत पड़ने उन्हें तत्काल ऑक्सीजन दिया जा सकेगा।

खजुहट्टी के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 854 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण जिले में खोले गए आइसोलेशन सेंटर में नए मरीजों को रखने में दिक्कत आ रही है। लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज करने में स्वास्थ्य विभाग को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार के निर्देश पर हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड हेल्थ सेंटर खुल गया है। हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक रमेश राम ने बताया कि इस कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना मरीजों के 100 बेड लगाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सांस लेने में दिक्कत होती है। अगर समय से आक्सीजन नहीं दिया गया तो यह मरीजों के लिए जानलेवा हो सकती है। जिसे देखते हुए सभी बेड के साथ आक्सीजन सिलेंडर लगाया गया है। कोविड हेल्थ सेंटर में दो वेंटिलेटर भी उपलब्ध है। कोविड मरीजों के लिए संबंधित दवा, हैंड सैनिटाइजर, रूम सैनिटाइजर की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है। साथ ही मरीजों के लिए भोजन की भी उत्तम व्यवस्था की गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार