Honor MagicBook 15 लैपटॉप भारत हुआ लॉन्च

ऑनर ने भारत में अपना पहला लैपटॉप Honor MagicBook 15 लॉन्च कर दिया है। ऑनर के इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3000 सीरीज का सीपीयू और वेगा (Vega) ग्राफिक्स कार्ड है। लैपटॉप में प्री-इंस्टॉल विंडोज मिलेगा। खास बात यह है कि इस लैपटॉप में आपको फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी।Honor MagicBook 15 की कीमतHonor MagicBook 15 की कीमत 42,990 रुपये है और इसकी बिक्री 6 अगस्त से अमेजन और फ्लिपकार्ट से होगी। पहली सेल में इसके साथ 3,000 रुपये की छूट मिल रही है यानी पहली सेल में आपको 39,990 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि इस लैपटॉप को इसी साल फरवरी में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

Honor MagicBook 15 की स्पेसिफिकेशन .इस लैपटॉप में विंडोज 10 होम प्री-इंस्टॉल मिलेगा। Honor MagicBook 15 में 15.6 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले मिलेगी। बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 87 फीसदी है। इस लैपटॉप में आपको AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर और Radeon Vega 8 ग्राफिक्स और 8 जीबी रैम मिलेगा। इस लैपटॉप में 256 जीबी SSD स्टोरेज है। लैपटॉप के साथ 65 वॉट का चार्जर मिलेगा जो कि टाईप-सी है।  चार्जर को लेकर दावा है कि महज 30 मिनट में लैपटॉप की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ बैटरी बैकअप को लेकर 6.3 घंटे का दावा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें पॉपअप वेब कैम दिया गया है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

अन्य समाचार