Tecno ने किया भारत में अपना नया वायरलेस ईयरबड्स पेश, मूल्य जानके आप हो जायेंगे हैरान

Tecno ने हिंदुस्तान में अबतक का सबसे सस्ता ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पेश किया है. टेक्नो ने इसे Minipod M1 वायरलेस ईयरफोन नाम दिया है. इसकी मूल्य 799 रुपये है

व इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से प्राइम डे सेल में होगी. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 18 घंटे तक के बैकअप का दावा किया है.
Minipod M1 की स्पेसिफिकेशन Minipod M1 के प्रत्येक ईयरबड्स में 50mAh की बैटरी है जो कि लगातार 6 घंटे का म्यूजिक प्ले-बैक दे सकती है. वहीं चार्जिंग केस में 110mAh की बैटरी है जिसे लेकर 18 घंटे तक के बैकअप का दावा किया गया है.बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है. इसके अतिरिक्त इसमें एनवायरमेंट न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है जो बाहरी आवाज को बंद करके क्लियर ऑडियो देने में सक्षम है. बड्स में स्मार्ट टच कंट्रोल भी दिया गया है जो कि कॉल रिसीव करने व वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव करने में मदद करता है. इसमें कॉलिंग के लिए माइक भी दिया गया है. वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 का प्रोटेक्शन मिला है. TECNO Minipod M1 व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा. इस पर सिलिकॉन की कोटिंग है.

अन्य समाचार