बेन स्टोक्स दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर, हार्दिक पांड्या टॉप-10 में भी नहीं : इरफान पठान

इंग्लैंड को विश्व कप 2019 जीताने में बेन स्टोक्स ने एक अहम भूमिका निभाई थी. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के फिटनेस की भी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. वह वर्तमान समय के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक है. इन्हें वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट का नंबर-1 ऑलराउंडर माना जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत में भी बेन स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने 5 पारियों में 363 रन बनाए हैं.

बेन स्टोक्स दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर
इरफान पठान ने क्रिकेट डॉट कॉम के साथ एक वीडियो साक्षात्कार के दौरान कहा, 'बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए मैच जीतकर दुनिया में नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं. मैं टीम इंडिया के लिए एक हरफनमौला खिलाड़ी चाहता हूं, जो भारत के लिए मैच जीत. युवराज सिंह उस तरह के आदमी थे, जो मैच विजेता ऑलराउंडर थे, लेकिन टीम में एक ऑलराउंडर का होना अलग बात है और मैं इस विषय में पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहा हूं.'
हार्दिक पांड्या किसी भी फॉर्मेट में टॉप-10 में नहीं
इरफान पठान ने आगे हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से, भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिलहाल किसी भी प्रारूप में शीर्ष 10 में नहीं हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि उसके पास क्षमता है, इसमें तो कोई शक ही नहीं है. उनके पास एक ऑलराउंडर का कैलिबर है, जो भारत के लिए मैच जीत सकता है, तो भारतीय क्रिकेट टीम अजेय होगी. भारतीय क्रिकेट टीम बाकी दुनिया की तुलना में बेहतर है.'
भारत को एक मैच जीतने वाले ऑलराउंडर की जरूरत
इरफान पठान ने आगे अपने बयान में कहा, 'हमारे पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे लोग हैं. हमारे पास मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा जैसे बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. हमारे पास अश्विन, दो कलाई के स्पिनर और रवींद्र जडेजा हैं. हमने विजय शंकर की कोशिश की है और भविष्य में कुछ नया भी आएगा. मैं बस कह रहा हूं कि भारत को एक मैच जीतने वाले ऑलराउंडर की जरूरत है.'
Share this Facebook Messenger Twitter Pinterest Linkedin Whatsapp Reddit Email
vineetarya Latest posts
cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work
my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul
सुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 15 साल, तो पत्नी प्रियंका ने किया इमोशनल पोस्ट कोरोना वायरस के कारण भारत की यह टी-20 लीग प्रतियोगिता हुई रद्द इमरान खान, इयान बॉथम, रिचर्ड हेडली और अपने में से कौन था बेस्ट? कपिल देव ने दिया जवाब

अन्य समाचार