Google जल्द लांच करने वाला है दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Google pixel 4a

Google पिक्सेल 4 ए के स्नेपड्रेगन 730 चिपसेट के साथ आने के संभावना है कंपनी ने पिक्सल 4 ए का टीजर जारी कर दिया है जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी के बेहतरीन इंटरनल स्टोरेज होने के संकेत मिले है ।गूगल की पिक्सल सीरीज के दमदार स्मार्टफोन्स की पहचान उनके कैमरे और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस की वजह से होती है। Google के डिवाइसेज को सबसे पहले लेटेस्ट ऐंड्रिल्ड अपडेट और फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में कंपनी के अफॉर्डेबल Pixel 4a लॉन्च पर सब की नजर बनी हुई है। लेटेस्ट टीजर में गूगल ने कन्फर्म कर दिया है कि सस्ता पिक्सेल 4 ए ग्लोबली 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसके नए कैमरे फीचर्स भी कन्फर्म हुए हैं।Google ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स को - 'वीडियो चैट्स', 'मैक्रो', 'लोलाइटेना', 'ब्लरूटेट बोकेहैम', और 'लॉन्ग लास्टिंग बैटर' जैसे हिंट से टीजेड किया। है। ऐसे में अंजाजा लगाया जा सकता है कि पिक्सेल 4a का कैमरा मैक्रो, लो लाइट और बुके कैमरा सपोर्ट के साथ आ रहा है। वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बैटरी को भी टीज किया है। गौरतलब है कि इस बार पिक्सल 4 ए 5 जी मॉडल उन सभी देशों में पेश किए जाएंगे, जो कि फास्ट नेटवर्क को सपॉर्ट करते हैं। हाल ही में फोन का आधिकारिक जैसा दिखने वाला रेंडर गूगल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जहां फोन के बैक पैनल पर सिम्बियन कैमरा सेंसर और फ्लैश वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित था। इसके अलावा पिक्सल 4 ए फोन के बैक पैनल पर रियर विंडो सेंसर होने की भी उम्मीद है।रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन 299 डॉलर और 349 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं।पहले Google Pixel 4a स्मार्टफोन मई में होने वाले Google I / O में लॉन्च होने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण यह घटना रद्द कर दी गई और तब से इस स्मार्टफोन के बारे में स्प लॉन्चिंग को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

दोस्तों पोस्ट अच्छी लगे तो चैनल को लाइक, शेयर एवं सब्सक्राइब करें।

अन्य समाचार