खजुहट्टी के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

गोपालगंज। बैकुंठपुर प्रखंड के खजुहट्टी गांव के समीप शौच के खेत की तरफ जा रहा एक युवक बाढ़ के पानी में गिर गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।

सारण तटबंध टूटने से आई विनाशकारी बाढ़ में खजुहट्टी गांव भी प्रभावित है। इस गांव में बाढ़ का पानी फैला हुआ है। शुक्रवार की सुबह खजुहट्टी वार्ड छह निवासी जंगली राम का पुत्र 20 वर्षीय रोहित कुमार की बाढ़ के पानी के बीच से होते हुए शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से यह बाढ़ के गहरे पानी में गिर गया। जिससे रोहित कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत से पूरे गांव को माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। इस संबंध में बीडीओ अरविद कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक के स्वजन को नियमानुसार चार लाख रुपया का मुआवजा दिया जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार