बाढ़ प्रभावित इलाकों में बेवजह नाव के परिचालन पर रोक

गोपालगंज। शुक्रवार को जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में अलग-अलग जगह नाव पलटने से पांच लोगों की मौत होने को देखते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बेवजह नाव परिचालन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब अति आवश्यक होने पर ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोई नाव का परिचालन कर सकेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सीओ को निर्देश जारी कर दिया है। इस निर्देश के अनुसार बेवजह नाव का परिचालन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस निर्देश को अमल करने में कोताही बरतने वाले बीडीओ व सीओ पर भी कार्रवाई होगी।

खजुहट्टी के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित रामनगर गांव के समीप गंडक नदी में नाव पलटने से दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद महम्मदपुर थाना क्षेत्र के परसौनी मलाही गांव के समीप गंडक नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा नाव में सवार दो लोग लापता हो गए। बाढ़ प्रभावित इलाके में एक के बाद एक नाव हादसे में पांच लोगों की मौत तथा दो लोगों के लापता होने को देखते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने प्रभावित सदर प्रखंड, बरौली प्रखंड, मांझा प्रखंड, सिधवलिया प्रखंड व बैकुंठपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके में बेवजह नाव परिचालन पर रोक लगा दिया है। डीएम ने सभी बीडीओ व सीओ को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है कि अतिआवश्यक होने पर ही बाढ़ प्रभावित इलाके में नाव का परिचालन करने की छूट होगी। बेवजह नाव का परिचालन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए डीएम ने बीडीओ और सीओ को इस आदेश को कड़ाई से पालन करने को कहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार