इस माह 17 से 27 अगस्त तक अग्नेयास्त्रों का होगा सत्यापन



जासं, सिवान: जिले में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी शस्त्र अनुज्ञप्तियों पर धारित अग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसको लेकर जिला दंडाधिकारी ने थानावार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। सत्यापन 17 से 27 अगस्त तक किया जाएगा। इसमें सिवान नगर थाने में एसडीओ सदर, मुफस्सिल में बीडीओ सदर, जीरादेई, मैरवा, नौतन, गुठनी, दरौली, हुसैनगंज, आंदर, रघुनाथपुर, बसंतपुर, सिसवन, पचरुखी, बड़हरिया, गोरेयाकोठी व भगवानपुर थाने में स्थानीय अंचलाधिकारी व असांव में आंदर बीडीओ, एमएच नगर में बीडीओ हसनपुरा, दरौंदा, महाराजगंज में स्थानीय बीडीओ, जीबी नगर थाने में कार्यपालक पदाधिकारी महाराजगंज को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने साथ अपने कार्यालय के लिपिक को मुहर एवं पैड के साथ ले जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं थानाध्यक्षों को अपने शस्त्र पंजी का जिला शाखा पंजी से मिलान के पूर्व आद्यतन करा लेने को कहा गया है। अनुपालन प्रतिवेदन 28 अगस्त तक जिला को उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिन लोगों ने भौतिक सत्यापन नहीं कराया। उनकी सूची भी जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
690 का हुआ सर्वे, छह ने ही किया आत्मनिर्भर योजना के लिए आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार