रिकॉर्ड 46.54 मीटर पहुंच गया बूढ़ी गंडक का जलस्तर

छौड़ाही (बेगूसराय) : गुरुवार की दोपहर से एकाएक तेज गति से बढ़ रही बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर से तटबंध के आसपास के लोगों की धड़कनें काफी तेज हो गई है। शुक्रवार को नदी का जलस्तर रेलवे पुल मीटर गेज पर 1987 के जलप्रलय से भी ज्यादा 46.54 मीटर तक पहुंच गया। यह खतरे के लाल निशान 42.63 से लगभग चार मीटर ज्यादा है। पूरी रफ्तार के साथ बह रही नदी के उफान से स्लूइस गेट समेत तटबंध के कई जगहों पर रिसाव और कटाव अनवरत जारी है। अगले 24 घंटे तक अगर नदी के बढ़ने की यही रफ्तार रही तो तटबंध पानी का लोड थाम नहीं सकेगा। डीएम एवं अन्य अधिकारियों के तटबंध भ्रमण एवं निरोधात्मक कार्रवाई युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश के बावजूद तटबंधों की यह स्थिति लोगों को भयाक्रांत भी कर रही है। 1987 के जलप्रलय के पार हुआ जलस्तर


बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर बुधवार को डेंजर लेवल 42.63 मीटर से काफी ऊपर 46.54 मीटर रिकॉर्ड किया गया। बखरी और मंझौल अनुमंडल में वर्ष 1987 में हुए जलप्रलय के समय बूढ़ी गंडक का जलस्तर 46.50 मीटर था। तब कई जगह तटबंध टूट गए थे और संपूर्ण इलाका जलमग्न हो गया था। उच्चतम जलस्तर का वह रिकॉर्ड आज के जलस्तर ने तोड़ दिया है। तटबंध में रिसाव, बारिश से स्थिति गंभीर
बूढ़ी गंडक नदी, दौलतपुर से नावकोठी तक बाएं तटबंध एवं संजात के पास भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र से प्रारंभ होकर वीरपुर प्रखंड के नौला होते हुए बेगूसराय, नीमाचांदपुरा प्रखंड के कोरिया, मोहनपुर, बासुदेवपुर वन्द्वार होते हुए बहने वाली बूढ़ी गंडक के दाएं तटबंध पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है। नुरूल्लाहपुर कालीस्थान, बाड़ा, बेगमपुर, बरियारपुर मस्जिद, आकोपुर, गोपालपुर, विक्रमपुर , तांती टोल चेरिया बरियारपुर समेत कई जगहों पर कई घरों और सुनसान जगह पर रिसाव का पानी प्रवेश कर गया है।
नूरूल्लाहपुर के संजय कुमार, मो. नौशाद, मो. जिया, मो. अख्तर आदि कहते हैं कि एक सप्ताह से अधिकारियों को तटबंध की स्थिति के संबंध में लगातार जानकारी दी जा रही थी। क्या कहते हैं फ्लड कंट्रोल विभाग के अधिकारी
फ्लड कंट्रोल प्रमंडल, रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता जमील अख्तर बताते हैं कि नदी के पानी के लगातार बढ़ते रहने से तटबंधों पर पानी का दबाव बढ़ गया है, जिससे रिसाव हो रहा है। तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है। अभियंताओं एवं संवेदकों द्वारा तटबंध मरम्मत एवं कटाव निरोधी काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार