कोरोना से दो लोगों की मौत, मिले 65 नए मरीज

अररिया। जिले में कोरोना वायरस के प्रसार ने अपनी सारे हदे तोड़ दी है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 65 मरीज इस वायरस से संक्रमित हो गए। वहीं पलासी और जोकीहाट में इस वायरस से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। डीपीएम रेहान असरफ ने बताया की अब तक 10 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। इससे पहले गुरुवार को भी पलासी प्रखंड निवासी एक व्यक्ति की मौत इस वायरस से हो चुकी है। जिले में रिकॉर्ड 65 नए मरीज मिलने से संक्रमित व्यक्ति का आंकड़ा 634 हो गया है। इसमें 380 मरीज अब तक इस वायरस को मात दे कर स्वस्थ्य हो चुके है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 254 है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करे तो अब तक 9834 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 7722 लोगों की जांच हो चुकी है। 2112 लोगों की जांच अब भी प्रक्रियाधीन है। इधर सदर अस्पताल अररिया, रेफरल अस्पताल फॉरबिसगंज और कुर्साकांटा पीएचसी में जांच की सुविधा उपलब्ध होने के बाद संक्रमितों की जांच दर में काफी इजाफा हुआ है। प्रतिदिन 300 से अधिक लोगों का सैंपल ले कर जांच किया जा रहा है वहीं लगातार बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के माथे पर चिता की लकीर खींच दी है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। प्रतिदिन 50 के लगभग मरीज इस वायरस के शिकार हो रहे है। वायरस का दस्तक मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल तक पहुंच गया है साथ ही शहर के वार्ड संख्या 15, शिवपुरी आदि जगह के निवासी इस वायरस के बढ़ते प्रसार से काफी चितित है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएस मदन मोहन प्रसाद सिंह ने जिलेवासियों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने, मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का अनुरोध किया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार