मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेंगी कपड़े की दुकानें

अररिया। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने जिले में लॉडाउन के दौरान एक से 16 अगस्त तक दुकान खोलने का समय व दिन निर्धारित कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि कपड़े की दुकान मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेगी। इसी दिन चूड़ी से लेकर सौंदर्य प्रसाधन के साथ साथ श्राद्ध सामग्री की दुकानें भी खोलने का आदेश दिया है। साथ सभी के लिए समय भी निर्धारित किया गया है जिसमें सुबह 10 से संध्या छह बजे तक ही दुकानें खुली रखनी है। इलेक्टॉनिक्स गुड्स से लेकर जूता-चप्पल व सोने चांदी की दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी। इसके साथ साथ साथ चाय पान की दुकान व पाल्ट्री फार्म प्रत्येक दिन खोलने की अनुमति दी गई है। डेयरी दूध की दुकानें सुबह सात बजे से खोल सकेंगे। नये नियम में दवा की दुकानें सुबह सात बजे से 10 बजे रात तक खुली रहेगी। रेस्टारेंट व मिठाई की दुकानों से सिर्फ होम डिलीवरी करने की अनुमति दी गई है। रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्य जारी रहेगा।

कोरोना से दो लोगों की मौत, मिले 65 नए मरीज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार