16 अगस्त तक के बिहार लॉक डाउन के बाद भी खुली रहेगी ये सेवाएं

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा कर 1 अगस्त से 16 अगस्त तक कर दिया है। आपको बता दें कि इस वक्त कोरोना का कहर हर राज्य में धीरे धीरे फिर से बढ़ना स्टार्ट हो गया है। ऐसे में लॉक डाउन बढ़ने की बात उचित है। आपको बता दें कि लॉक डाउन बढ़ने के बाद भी कुछ सेवाएं ऐसी है जो कि खुली रहेगी। आइये जानते हैं क्या है वो।

1. किराने और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। इसमे कोई रोक टोक नही होगा।
2. दवाखाने भी पहले जी भांति ही खुली रहेगी।
3. बैंक से सम्बंधित कार्यों में भी कोई रुकावट नही होगी।
4. इंटरनेट और दूर संचार सेवाएं भी पहले की भांति ही खुले रहेंगे।
5. टैक्सी और ऑटो सेवा में भी ककी रुकावट पैदा नही की जाएगी।
6. मीट मछली की दुकानें भी खुली रहेंगी।
7. व्यवसायिक और निजी संस्थान भी खुले रहेंगे।

अन्य समाचार